MP: SC/ST एक्ट की धमकी से तंग युवक ने की आत्महत्या, आरोपियों पर कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे परिजन
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एससी एसटी एक्ट की धमकी के कारण युवक द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है।
घटना जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तूमा गांव की है जहाँ कथित तौर पर एससी-एसटी एक्ट की धमकी मिलने के बाद 18 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली। चार आदिवासी युवकों द्वारा पीटे गए सुमित उपाध्याय अपने घर में मृत पाए गए। हालांकि शव के पास से कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार सुमित को 1 जनवरी को लोहे की रॉड से पीटा गया था और कल मृत पाया गया। मृतक सुमित के पिता ने खुदकुशी करने के लिए चार आदिवासी युवकों पर आरोप लगाया है।
पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं लोग
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे आए ब्राह्मण महासभा के प्रमुख दिनकर तिवारी ने हमारे अंग्रेजी संस्करण नियो पोलिटिको को बताया, “सुमित को हरिजन एक्ट की धमकी दी गई थी लेकिन पुलिस मामले में कुछ नहीं कर रही है। मामले की त्वरित सुनवाई के लिए हम एसपी के साथ बैठक कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह कठोर एक्ट ब्राह्मणों की जान ले रहा है लेकिन सरकार इसके दुरुपयोग को बेअसर करने के बजाय और कड़े प्रावधान कर रही है।
आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं
नामजद आरोपितों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। मृतक के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लोग धरना दे रहे हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।