MP : 26 जनवरी का भाषण नहीं पढ़ सकीं मंत्री कहा ‘कलेक्टर साहब पढ़ेंगे…’
मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री का गणतंत्र दिवस समारोह में दिया गया भाषण हुआ वायरल, सोशल मीडिया में लोगों नें लिखा कि "ये हमारे ही देश में संभव"
ग्वालियर (एमपी) : कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह में भाषण दे रही थीं लेकिन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया संदेश नहीं पढ़ सकीं |
“कलेक्टर साहब पढ़ेंगे” कहकर अधूरा भाषण छोंड़ गयीं मंत्री :
ग्वालियर जिले में स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य समारोह में वे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई | झंडा फहराने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के नाम दिया गया संदेश पढ़ना था लेकिन ऐसा हो नहीं सका |
दरअसल जब उन्होंने भाषण पढ़ना शुरू किया तो वो शब्दों को गलत पढ़ती जा रहीं थीं सामने बैठे लोग हंसते भी नजर आए इसी बीच उन्होंने भाषण वहीं आधा छोंड़ दिया और कहा कि ” आगे कलेक्टर साहब पढ़ेंगे ” |
2 दिन से बीमार थी चाहे तो डाक्टर से पूंछ लो : मंत्री इमरती देवी
कांग्रेस की विधायक और अब मंत्री का पड़ संभालने वाली मंत्री इमरती देवी का यह भाषण सोशल मीडिया से लेकर हर जगह दौड़ा | लोगों नें कमेंट किया कि ये ” हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहाँ अनपढ़ भी मंत्री सांसद व विधायक की कुर्सी आसानी से पा जाते हैं ” | इसके अलावा सुझाव भी लिखे कि क्या कोई न्यूनतम योग्यता का मापदंड राजनीति में नहीं होना चाहिए ? ”
हालांकि मंत्री इमरती देवी से मीडिया नें भाषण के बारे में बात की तो उनका जवाब भी बाउंसर लगा उन्होंने कहा कि ” मैं दो दिन से बीमार थी, आप डाक्टर से पूंछ सकते हैं | हाँ लेकिन अब ठीक है और कलेक्टर साहब नें तो भाषण अच्छे से ही पढ़ा है ” |