योगीराज के बाद शिवराज सरकार तांडव की टीम के खिलाफ दर्ज कराएगी केस, केंद्र से बैन को कहा
भोपाल: 15 जनवरी को रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज पर उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार भी कार्रवाई करेगी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जारी एक बयान में कहा कि तांडव वेब सीरीज की टीम के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार केस दर्ज़ कराएगी। ऐसी वेब सीरीज जिसमें अश्लीलता हो और जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं उसे पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग केंद्र से करेंगे।
टुकड़े टुकड़े गैंग की है साजिश:
इस पूरे मसले पर कल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहाथा कि तांडव वेब सीरीज को मैं जितना देख समझ पाया उसमें एक बात तो तय आती है कि जो टुकड़े टुकड़े गैंग की नारेबाजी है उसे जानबूझकर सुनियोजित तरीके से वैध करने की कोशिश की गई है, ये समझाने की कोशिश की गई है। उस गैंग का तो इतिहास ही भारत माता हिन्दू देवी देवताओं बहुसंख्यक हिंदू धर्म की भावनाओं की कोशिश करने की है। ये जो जीशान आयूब है, अली अब्बास जफर, सैफ अली खान है इनकी आदत बनती जा रही है।
उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। हम इस संबंध में विधि विभाग से सलाह-मशविरा कर रहे हैं कि इनके खिलाफ क्या कानूनी कदम उठाया जा सकता है। क्या केस दर्ज हो सकता है क्या वैधानिक कार्रवाई हो सकती है।
UP पुलिस ने दर्ज किया केस:
उधर बढ़ते विवाद के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ हजरतगंज थाने में पहले ही एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए 4 पुलिस कर्मियों की एक टीम मुंबई के लिए रवाना कर दी है।
हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट (अमेजन) अपर्णा पुरोहित का नाम शामिल है। यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई।
क्या है विवादित हिस्सा:
दरअसल, वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में सीरीज के कलाकार जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं और इसी वेशभूषा में वह एक यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधन में कह रहे हैं कि ‘आपको किससे आजादी चाहिए।’ जीशान के आते ही मंच संचालक कहता है- ‘नारायण-नारायण, प्रभु कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुझे लगता है हमें कोई नई स्ट्रेटजी बनानी चाहिए।’
इस पर भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं तस्वीर बदल दूं क्या?’ जिसके जवाब में मंच संचालक कहता है ‘भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।’