एमपी पेंच

‘सिर्फ शाब्दिक सहानुभूति देकर नहीं रह सकते’- कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 1 लाख देगी MP सरकार

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के परिजनों को 1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर विधायकों के साथ एक बैठक आयोजित की।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश के पीड़ित परिवारों के साथ प्रदेश सरकार और हम पूरी दृढ़ता से खड़े हैं। COVID19 के कारण इस दूसरी लहर में जिस परिवार में किसी की मृत्यु हुई है, उस परिवार को एक लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जायेगी। 

उन्होंने कहा कि आखिर उनके घर संकट आया है, हम केवल शाब्दिक सहानुभूति देकर नहीं रह सकते। वह हमारे अपने लोग हैं। उनका दर्द है उनका कष्ट है, हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, हम नहीं बचा सके।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे पास गांव, ब्लॉक और वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के रूप में COVID19 से निपटने के लिए एक मजबूत ढांचा है। इनके और हम सबके प्रयास के कारण आज अलीराजपुर में केवल 4, खण्डवा में 5, बुरहानपुर में 8 पॉजीटिव प्रकरण आये हैं। ये जिले मुक्ति की कगार पर हैं। 

विधायकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों और असमर्थों के नि:शुल्क इलाज के लिए हमने मुख्यमंत्री COVID19 उपचार योजना बनाई है। इसका लाभ आपके क्षेत्र के हर पात्र परिवार को मिले, यह आपको सुनिश्चित करना है। मेरे विधायक मित्रों, प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आप और आपकी टीम जनता को देने के साथ उस योजना का लाभ पात्रों को दिलाइये। यही समय जनता की सेवा और उनके कल्याण के लिए अधिक से अधिक कार्य करने का है। 

अंत में उन्होंने कहा प्रदेश में पॉजिटिव केसेस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन एवं दवाओं की व्यवस्था में हम दिन-रात लगे रहे और अंतत: आप सबके एवं जनता के सहयोग से हम COVID19 को नियंत्रित करने में सफल हुए। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button