MP: मृत गाय के साथ क्रूरता, नगर परिषद के वाहन में उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल होने पर 2 अधिकारियों की छुट्टी
देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में मृत गाय के साथ क्रूरता किये जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।
घटना देवास जिले के नेमावर कस्बे के संदलपुर इलाके में 7 सितंबर को हुई थी जिसका एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मृत गाय को एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसके पीछे नेमावर नगर परिषद लिखा है, में उल्टा लटकाए हुए ले लाया जा रहा है। इसी दरमियान पीछे से आ रहे एक वाहन में बैठे व्यक्ति ने इस क्रूरता का वीडियो बना लिया। वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जिला प्रशासन के जनसंपर्क विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे गाय को लटकाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया है। इस मामले में नगर परिषद नेमावर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मस्टर कर्मचारी और प्रभारी दरोगा को तत्काल प्रभार से हटा दिया है।
बता दें कि घटना का वीडियो सामने आने के साथ जिले में हिंदू संगठनों ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की माँग उठाई। इसी सिलसिले में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार जीएस पटेल को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए तहसीलदार जीएस पटेल ने बताया कि उन्हें एक ज्ञापन मिला है जिसमें इस बात का जिक्र है कि एक मृत गाय को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गलत तरीके से ले जाया जा रहा था। पटेल ने कहा कि जांच के बाद इस मामले में जरुरी कार्रवाई की जाएगी।