एमपी पेंच

MP: CM शिवराज ने सामान्य वर्ग आयोग बनाने की घोषणा की, बोले- हर वर्ग का कल्याण होना चाहिए

सतना: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में सवर्ण समाज के लिए सामान्य वर्ग आयोग बनाने की घोषणा की है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सतना जिले में जनदर्शन यात्रा के दौरान नागरिकों से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी एक घोषणा में कहा, “हमने तय किया है समाज के हर वर्ग का कल्याण होना चाहिए। सामान्य वर्ग आयोग बनाया जाएगा। उनकी रोजगार सहित जो अन्य समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा।”

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोरोना टीके को लेकर भी जनता से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स की ड्यूटी है कि सबको टीका लग जाए, ताकि कोरोना से हम अपनी जनता को बचा सकें। यहां फिर से वैक्सीनेशन सेंटर 16 तारीख को बनेगा, जिनने टीका नहीं लगवाए वे जरूर लगवा लेना, ताकि कोरोना की बीमारी से बच सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पानी निकलेगा वहां बड़ा बोर करवाकर पाइप लाइन बिछाकर घरों में टोटी से पानी दिया जाएगा, ताकि टोंटी खोलो और पानी आ जाए। बहनों के घर में टोंटी वाले नल लगकर पानी आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-सहायता समूह बनाकर घर का कामकाज करने वाली बहनें अन्य कार्य भी शुरू करें, ताकि उनकी आमदानी बढ़ जाए। पात्र व्यक्ति गरीब अगर छूट गया हो तो वह नाम जोड़ने का काम किया जाए। कोरोना के कारण जितने घर शौचालय से छूटे हैं उनमें हर घर में शौचालय बनाया जाएगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button