MP: जनजातीय नायक राजा शंकर शाह के नाम पर होगा ‘छिंदवाड़ा विश्विद्यालय’ का नाम, CM शिवराज की घोषणा
छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम जनजातीय नायक राजा शंकर शाह के नाम पर करने का निर्णय लिया है।
शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गैरीसन ग्राउंड, जबलपुर में जनजातीय नायकों का गौरव समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनजातीय नायकों के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके अलावा दोनों नेताओं ने जनजातीय जननायक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृति में 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संग्रहालय (स्मारक) का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी एक घोषणा में कहा राजा शंकर शाह के बलिदान दिवस पर आज मैं हर्ष और गर्व के साथ घोषणा करता हूँ कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम “राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय” होगा। ताकि इस विश्वविद्यालय से पढ़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा मिले।
उन्होंने कहा कि आज 18 सितंबर को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय किया जा रहा है। सही अर्थों में भाजपा के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ सभी वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनजातीय नायक शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर स्मारक बनाया जायेगा और उनके बलिदान दिवस को हर साल मनाया जायेगा।