MP: कॉलेज में हिजाब या अन्य वेशभूषा पर लगाया गया प्रतिबंध, प्रबंधन ने जारी किया नोटिस
दतिया – कॉलेज में कुछ छात्राओं द्वारा हिजाब पहनकर पहुंचने और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद, कॉलेज प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया हैं। जिसमें प्रबंधन द्वारा साफ तौर पर कहा गया हैं कि कॉलेज में हिजाब या अन्य विशेष वेशभूषा में प्रवेश नही दिया जायेगा।
बजरंग दल का धरना प्रदर्शन
कर्नाटक के कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब पर विवाद अब मध्यप्रदेश पहुंच गया हैं, जहां भोपाल, इंदौर, और उज्जैन के बाद अब हिजाब का मामला दतिया पहुंच गया हैं।
जहां बीते दिनों अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची थी, जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के सदस्यों ने कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर हिजाब पर रोक लगाने की मांग की।
सभ्य और शालीन वेशभूषा में दिया जायेगा प्रवेश
इस विवाद की स्थिति के बीच अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्थिति से निपटने के लिए एक नोटिस जारी कर कहा गया कि समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि किसी समुदाय विशेष या अन्य वेशभूषा जैसे हिजाब में प्रवेश नही दिया जायेगा।
आगे नोटिस में कहा गया कि सभी को अनिवार्य रूप से सभ्य और शालीन वेशभूषा में आने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।