अमेरिका में लोगों ने मनाया राममंदिर भूमिपूजन का जश्न, लगाए जय श्री राम के नारे !
वाशिंगटन (US): राम मंदिर भूमि पूजन पर अमेरिका में उत्सव मनाया गया है जिसकी अद्भुत तस्वीरें आई हैं।
आज जब भारत के प्रधानमंत्री अयोध्या में राम का जन्मभूमि का भूमि पूजन करने वाले हैं। उसका उत्साह अयोध्या से लेकर अमेरिका में भी है। इसी कड़ी में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने अमरीकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के बाहर इकट्ठा हुए। और वहां लोगों ने राम मंदिर का शिलान्यास समारोह काउत्सवमनाने के लिए भगवान राम के लिए जोरदार नारे लगाए।
जबकि लोगों ने विशेष भगवा ध्वज भी कैपिटल हिल के सामने लहराया। लोगों ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया।
USA: Members of the Indian community gathered outside the Capitol Hill in Washington DC to celebrate the foundation laying ceremony of #RamTemple in #Ayodhya pic.twitter.com/NofEWuM3E5
— ANI (@ANI) August 5, 2020
भूमि पूजन पर रामायण के राम:
बॉलीवुड कलाकार रामायण के राम अरुण गोविल ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि “इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है।”
फैसला सबको स्वीकार करना चाहिए: बसपा सुप्रीमो
अयोध्या मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि “इस मामले में में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी। जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये। बी.एस.पी की यही सलाह है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’