डरा धमका कर धर्म परिवर्तन व शादी का दबाव बना रहा था मंसूरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
खंडवा: मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले का है, जहां शहर के इंदिरा चौक स्थित एसएन काॅलेज में पढ़ने वाली छात्रा को परेशान करने, जबरन शादी करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया हैं।
जहां पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जाबांज मंसूरी के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी समेत लव जिहाद एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानिए क्या है मामला?
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि जब वह हरसूद काॅलेज में पढ़ती थी, तब से ही उसके गाँव आशापुर निवासी मोनू उर्फ जाबांज मंसूरी उस पर धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बना रहा हैं। इस सब से परेशान होकर जब उसने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को बताई तो उन्होंने इसकी शिकायत उसके घर जाकर जाबांज पिता पीरू मंसूरी से भी की थी।
लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी जाबांज ने उसका नंबर किसी से ले लिया और वाट्सएप पर मैसेज करने लगा और धमकी देकर कहा कि शादी कर लो नहीं तो परिवार वालों को जान से मार दूंगा, इतना ही नहीं वाट्सएप पर हाथ में बंदूक और पिस्तौल वाली फोटो भेजकर धमकी देने लगा कि धर्म परिवर्तन करके शादी कर लो नहीं तो गोली मार दूंगा।
इतना ही नहीं बीते महीने उसने खंडवा पहुंच कर उसका रास्ता रोक लिया और मेरे ऊपर फूल फेंकते हुए बोला कि धर्म परिवर्तन कर शादी करो और जबरजस्ती हाथ पकड़ कर अपनी गाड़ी पर बैठा कर ले जाने लगा, जिस पर उसके द्वारा शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह वहां से भाग निकला।
9 माह में लवजिहाद का दूसरा केस
आपको बता दे कि मोनू उर्फ जाबांज मंसूरी पर यह लवजिहाद का दूसरा केस है, जहां बीते दिनों 10 जनवरी 2022 को भी उसके खिलाफ आशापुर चौकी पुलिस ने लवजिहाद का केस दर्ज किया था लेकिन तीन महीने बाद वह जमानत पर छूट गया था।