एमपी पेंच

MP में ‘योगी मॉडल’, जबलपुर में माफिया टिंकू सोनकर के 3500 वर्ग फुट भूमि पर बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

जबलपुर: उत्तर प्रदेश की तरह अब मध्यप्रदेश में भी माफियाओं के अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जबलपुर के गुप्तेश्वर में माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला है जिसने बिना अनुमति लिये साढ़े तीन हजार वर्ग फुट भूमि पर दो मंजिला भवन का निर्माण किया था।

माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुये पुलिस और नगर निगम के सहयोग से रविवार की सुबह गोरखपुर अनुविभाग के अंतर्गत गुप्तेश्वर वार्ड में माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

कार्यवाही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई। माफिया टिंकू सोनकर पर अवैध शराब का कारोबार करने, जुआं-सट्टा खिलाने और मारपीट करने जैसे 62 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन ने माफिया को नेस्तनाबूत करने के लिये यह कार्यवाही की है। इस संबंध में एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के अनुसार माफिया टिंकू सोनकर द्वारा खसरा नम्बर 46 की साढ़े तीन हजार वर्ग फुट भूमि पर बिना अनुमति के दो मंजिला बना लिया था। भूमि का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है, जबकि इस पर बनाये गये भवन की कीमत भी करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।

कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा, तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव, नगर निगम के जोन प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे।

जिला प्रशासन द्वरा की गई इस कार्यवाही में दो मंजिला रिहायशी भवन के बाद माफिया टिंकू सोनकर द्वारा करीब एक हजार वर्ग फुट भूमि पर किए गए दूसरे कब्जे को भी ध्वस्त किया गया। तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के अनुसार टिंकू सोनकर द्वारा इस स्थान से अवैध शराब का कारोबार एवं जुआ सट्टा खिलाने का कार्य करवाया जाता था। भूमि की कीमत करीब 25 लाख और अवैध निर्माण की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button