ODI में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले कोहली, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर की बात करे तो उन्होंने 266 वनडे खेलते हुए 259 वीं पारी में सबसे तेज 10000 रन बनाए थे
आंध्र प्रदेश(विशाखापट्नम) : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्नम में एक बड़ी जीत हासिल कर ली है। दरअसल कोहली ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
जब बात करते है कोहली और रिकॉर्ड की तो इन दोनों का एक अलग ही नाता है क्योंकि कोहली जब भी बेटिंग करने आते है तो रिकॉर्ड तो अपने आप बनते चले जाते है। कोहली ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 10000 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
सचिन तेंदुलकर की बात करे तो उन्होंने 266 वनडे खेलते हुए 259 वीं पारी में सबसे तेज 10000 रन बनाए थे। कोहली ने 213 वनडे की 205वीं पारी में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ कर 10000 रनों का आंकड़ा छू लिया और साथ ही सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
विराट ने केवल सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड नही तोड़ा बल्कि 1000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000 9000 रन ये सभी रिकॉर्ड तोड़े है।
ODI में सबसे तेज 10000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
कोहली – 205-10000*
सचिन तेंदुलकर – 259 -18426 रन
सौरव गांगुली – 263 – 11336
राहुल द्रविड़ – 287 – 10889
महेंद्र सिंह धोनी – 273-10004
विराट कोहली इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली,राहुल द्रविड़, और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद इस मुकाम पर पहुचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए है।
साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है।सचिन ने 39 पारियों में 1573 रन बनाए थे विराट ने महज 29 पारियों में सचिन के वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रनो का रिकॉर्ड तोड़ा है ।