एमपी पेंच

महाराष्ट्र में जंग जारी, इधर MP में ज्योतिरादित्य नें ट्विटर से हटाए कांग्रेस के सभी पद !

भोपाल (MP) : कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अपने ट्विटर से अपने सभी पद हटा लिए हैं।

देश की राजनीति में कोर्ट से लेकर सड़क तक हल्ला बोल मचा हुआ है। महाराष्ट्र की राजनीति का जंग छिड़ा हुआ था कि मध्यप्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ी ख़बर आ रही है और इसके पीछे है कांग्रेस के दिग्गज नेता का स्टेटस बदलना।

Jyotiraditya Scindia, Former MP

ट्विटर पर मध्यप्रदेश के गुना से कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अब अपने ट्विटर बॉयो पर लिखा है “जनसेवक, क्रिकेटप्रेमी”।

Jyotiraditya’s New Twitter Bio

लेकिन इसके पहले उन्होंने बॉयो में लिखा हुआ था पूर्व सांसद गुना (2002-19), पूर्व ऊर्जामंत्री, राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, सूचना एवं दूरसंचार।

Jyotiraditya Scindia’s Privous And New Twitter Bio

दिग्गज नेता के स्टेटस बदलने पर ख़ुद कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम नें दुखद बताया है।

Pramod Krishnam, Congress Leader

प्रमोद कृष्णम नें कहा कि “ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ साथ मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनके द्वारा अपने ट्विटर से कांग्रेस हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है।”


हालांकि उनके नेता ख़ुद दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हों लेकिन न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए सिंधिया नें इसे सिर्फ़ अफ़वाह करार दिया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने लोगों की गुजारिश पर एक महीने पहले ही ट्विटर बॉयो बदल दिया था औऱ इससे जुड़ी जो भी अफ़वाहें हैं वो निराधार हैं।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button