महाराष्ट्र में जंग जारी, इधर MP में ज्योतिरादित्य नें ट्विटर से हटाए कांग्रेस के सभी पद !
भोपाल (MP) : कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अपने ट्विटर से अपने सभी पद हटा लिए हैं।
देश की राजनीति में कोर्ट से लेकर सड़क तक हल्ला बोल मचा हुआ है। महाराष्ट्र की राजनीति का जंग छिड़ा हुआ था कि मध्यप्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ी ख़बर आ रही है और इसके पीछे है कांग्रेस के दिग्गज नेता का स्टेटस बदलना।
ट्विटर पर मध्यप्रदेश के गुना से कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अब अपने ट्विटर बॉयो पर लिखा है “जनसेवक, क्रिकेटप्रेमी”।
लेकिन इसके पहले उन्होंने बॉयो में लिखा हुआ था पूर्व सांसद गुना (2002-19), पूर्व ऊर्जामंत्री, राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, सूचना एवं दूरसंचार।
दिग्गज नेता के स्टेटस बदलने पर ख़ुद कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम नें दुखद बताया है।
प्रमोद कृष्णम नें कहा कि “ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ साथ मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनके द्वारा अपने ट्विटर से कांग्रेस हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है।”
दूरतिरादित्य सिंधिया जी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ साथ मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनके द्वारा अपने Twitter Account से “कांग्रेस” हटाना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है.@INCIndia @digvijaya_28 @JM_Scindia
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 25, 2019
हालांकि उनके नेता ख़ुद दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हों लेकिन न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए सिंधिया नें इसे सिर्फ़ अफ़वाह करार दिया है।
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने लोगों की गुजारिश पर एक महीने पहले ही ट्विटर बॉयो बदल दिया था औऱ इससे जुड़ी जो भी अफ़वाहें हैं वो निराधार हैं।”
Jyotiraditya Scindia to ANI, on no mention of Congress party in his Twitter bio: A month back I had changed my bio on Twitter. On people’s advice I had made my bio shorter. Rumours regarding this are baseless. pic.twitter.com/63LAw9SIvb
— ANI (@ANI) November 25, 2019