JK: नौकरी से निकाली गई राजौरी मेडिकल कॉलेज की टेक्नीशियन साफिया, पाक के समर्थन में लगाया था स्टेटस
राजौरी: टी -20 विश्वकप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार का जश्न मनाने वालों पर जम्मू कश्मीर में कार्रवाई जारी है। अब राजौरी मेडिकल कॉलेज की टेक्नीशियन को भी पाकिस्तान परस्ती के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
शासकीय मेडिकल कॉलेज राजौरी में कार्यरत ओटी तकनीशियन साफिया मजीद को नौकरी से निकाल दिया गया है जिसका आदेश कॉलेज के प्रिंसिपल बृज मोहन द्वारा 27 अक्टूबर को जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया कि डीएसपी मुख्यालय राजौरी व विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों से एक वायरल वीडियो नोटिस में आया है, जिसमें साफिया मजीद टी -20 विश्वकप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार का जश्न दिखाते हुए अपना व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया, जो गतिविधि राष्ट्र के प्रति विश्वासघाती प्रतीत होती है। इस संस्था के किसी भी कर्मचारी को देश के प्रति निष्ठाहीन नहीं होने दिया जाएगा
आदेश में यह भी कहा गया कि उक्त कर्मचारी 21-10-2021 से पांच दिनों के लिए आकस्मिक अवकाश पर चली गई और उक्त छुट्टी की समाप्ति पर अपने ड्यूटी में शामिल होने में भी विफल रही। और ऐसे कर्मचारी को उसके कर्तव्यों में घोर अनुशासनहीनता के लिए कोई पूर्व सूचना देने की आवश्यकता नहीं है।
अब, इसलिए उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, यह आदेश दिया जाता है कि सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।