कांग्रेस नेता जहाँजेब सिरवाल बोले- बाइडेन लागू करवाएंगे धारा 370, फजीहत होती ही मारी पलटी
जम्मू: धारा 370 को लेकर एक और कांग्रेस नेता ने देशविरोधी बयान दे दिया है। नेता ने धारा 370 हटाने के लिए अमेरिका का सहारा मांगा है।
दरअसल जम्मू-कश्मीर यूथ कांग्रेस के नेता जहांजेब सिरवाल ने एक बयान में कहा है कि जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A को फिर से बहाल कराएंगे।
कांग्रेस नेता सिरवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश के जरिए अमेरिका में बाइडेन और कमला हैरिस को जीत के लिए बधाई दी है. साथ ही कहा है, यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है बल्कि विचारधारा की जीत है। इसका भारत की राजनीति और जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पूरी दुनिया में इस्लामोफोबिया का खौफ फैलाया जा रहा है अब इसमें कुछ कमी आ सकती है।
सिरवाल ने आगे कहा, “बाइडेन भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे जिसके बाद आर्टिकल 370 और 35ए को हटाने का फैसला वापस लिया जाएगा।”
हालांकि देशविरोधी बयान के बाद फजीहत करवाकर कांग्रेस नेता सिरवाल ने सफाई भी दे डाली। उन्होंने कहा कि ‘मैंने बाइडेन से मदद मांगने की बात नहीं की है. हम भारत की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे।”
उधर कांग्रेस नेता ने बयान में भाजपा को भी लपेटा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “राष्ट्रवाद का ठेका केवल भारतीय जनता पार्टी ने नहीं ले रखा है।”
गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की थी। उन्होंने जम्मू कश्मीर की 6 मुख्य धारा की पार्टियों द्वारा बनाए गए एलायंस का भी समर्थन किया था।