क्रिकेट

भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज : 1-1 से बात बराबर

सिडनी इन्टरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में कंगारुओं नें टॉस जीतकर मेहमान टीम को दिया था 165 का लक्ष्य; सेनापति कोहली नें जड़ा टी-20 में 19 वां पचासा, भारत 2 गेंद पहले विजयी भव

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया । इस तरह से सीरीज 1-1 पर खत्म हुई ।

छोटे पांड्या ने लगाया विकेट का चौका :
सिडनी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया । आर्की शार्ट के 33 व कप्तान आरोन फिंच के 28 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम भारत को 165 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिया । इस मैच में हार्दिक पांड्या के छोटे भाई क्रुनाल पांड्या नें 36 रन देकर विकेट का चौका मारा, वहीं कुलदीप को एक विकेट मिला |
चीकू और गब्बर का सुपरहिट ब्लॉकबस्टर शो :
अब बारी आई मेहमान टीम की तो, इस सुपर संडे में रोहित-धवन की सुपरहिट जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिए शानदार 67 रन जोड़े । उसके बाद भारत को जीत के दरवाजे तक ले जाने की जिम्मेदारी आई सेनापति विराट कोहली व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पर । कोहली ने कंगारू गेंदबाजों को चुन-चुन कर मारा और इस मुहिम में उनके साथ थे कार्तिक । कोहली ने सबसे ज्यादा 41 गेदों में तूफानी 61 रन बनाए वहीं गब्बर नें छोटा पैकेट बड़ा धमाल का काम करते हुए 22 गेंदों में 41 रन ठोंके ।
इस प्रकार से भारत नें मैच में 2 गेंद पहले ही 6 विकेट की जीत दर्ज की | दूसरा मैच रद्द होने के कारण सीरीज 1-1 के बेनतीजा मुकाबले पर खत्म हुई और अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेले जाने हैं |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button