मैच में मजा तो आया पर जीत कंगारुओं के अकाउंट में
भारत-आस्ट्रेलिया पहले टी-20 में डीएल नियम-कानून से एक चौका बराबर रनों से हारा भारत, वर्षा की एंट्री से 17 ओवरों का ही खेला गया था फटाफट मुकाबला
नईदिल्ली : भारत व आस्ट्रेलिया के दरमियान टी-20 सीरीज का शुरुआती मैच ब्रिसबेन में खेला गया | वैसे तो मैच आपने हाटस्टार में देख ही लिया होगा तो मैच में मजा भरपूर आया लेकिन जो हमें चाहिए थी वो कंगारुओं के अकाउंट में ट्रांसफर हो गई |
कंगारुओं के सामने इंडिया की एक न चली :
बुधवार को भारत व आस्ट्रेलिया के बीच फटाफट वाली सीरीज चालू हुई जिसमें भारतीय टीम का श्री गणेश ठीक-ठाक न रहा और अंतिम ओवर में डीएल के नियम-कानून से आस्ट्रेलिया के हांथों भारत को 4 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा |
टॉस भारत नें जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता कंगारुओं को दिया गया | पटाखेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सबेल नें ताबड़तोड़ 24 गेंदों में 46 व क्रिस लिन नें 20 में 37 रन ठोंके | और वर्षा प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया नें 17 ओवर में 158 रन बनाए |
डीएल के गणित से भारत को 17 ओवर में जीत के लिए 174 बनाने थे लेकिन ऐसा हो न सका | हालांकि एफिल टॉवर जैसे लक्ष्य को देखकर लगा था कि यह मैच भारत की नजर से दूर दिख रहा है लेकिन मुकाबला रोमांचक दौरों से गुजरा |
मुकाबले में सेनापति व उपसेनापति जल्दी चलते बने :
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत खराब रही और उपसेनापति रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन की ओर कूच कर गए वही टीम के सेनापति कोहली 4 रन ही बना सके | एक तरफ से लेफ्टी बल्लेबाज गब्बर कंगारु गेंदबाजों के पीछे हाँथ धोकर पड़ गए | उन्होंने 42 गेंदों में 76 ठोंक डाले |
एक समय भारत की झोली से दूर दिखता मैच तभी डीके व पंत की बल्लेबाजी नें मैच में कुछ देर के लिए समा बांध दी थी लेकिन अंत में हार से उनकी रोमांचक साझेदारी पर बर्फीला पानी पड़ गया | इस तरह से आस्ट्रेलिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड ले चुका है |