क्रिकेट

छोटी दिवाली की खुशियों के रंग, टीम इंडिया नें मनाया जीत के संग

24 साल बाद नबाबों के शहर लखनऊ में नए स्टेडियम इकाना में अन्तर्राष्ट्रीय मैच, टेस्ट वनडे और अब टी-20 में भी डूबी विंडीज की लुटिया

लखनऊ : देश इधर छोटी दिवाली का त्यौहार मनाने में डूबा हुआ है , लोग एक दूसरे को तोह्फ़ा भेंट कर रहे हैं | उधर खेल की दुनिया से भी मुल्क को खिलाडियों ने तोहफा भेंट किया और इस जश्न में चार चाँद लगा दिया | बात हो रही है भारत विंडीज टी-20 सीरीज की जिसमें भारत नें मेहमानों को 71 रनों के विशाल अंतर से मात दे दी | इसी के साथ भारत नें टेस्ट, वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी मेहमानों के हाँथ से छीन ली |

नबाबों के शहर में नए स्टेडियम का विजय के साथ हुआ श्री गणेश :

यूपी की राजधानी यानि लखनऊ जिसे नबाबों का शहर भी कहा जाता है वहां 1994 के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया | यह मैच लखनऊ स्थित नवनिर्मित अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच था और लखनऊ में 24 सालों बाद ऐसा कोई मैच खेला गया है | मेहमानों नें टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसे भारतीय बल्लेबाजों नें बखूबी स्वीकारा और उनके सामनें हिमालय जैसे 196 रनों का विशाल लक्ष्य रखा |

atal bihari bajpeyee stadium lucknow

रोहित की दिवाली विंडीज के गेंदबाजों के संग :

जश्न के इस माहौल को कप्तान रोहित शर्मा नें मेहमान गेंदबाजों के साथ जबरदस्त तरीके से मनाया | पारी का श्री गणेश करते ही रोहित नें मेहमानों की खूब खातिरदारी की और हरेक गेंदबाज की जमकर खबर भी ली | और साथी ओपनर शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े  डाले | रोहित का शिलशिला अभी थम नहीं रहा था और उन्होंने अपनें टी-20 कैरियर का विस्फोटक चौथा सैकड़ा भी जड़ा | रोहित शर्मा 58 गेंदों में शतक बनाकर कुल 61 गेंदों में 111 पर नॉट आउट रहे |

दोनों भारतीय ओपनर के रनों के पहले ही मेहमानों नें किया सरेंडर : 

बड़े लक्ष्य का दबाब मेहमान बहुत देर झेल न सके और दूसरे ही ओवर में उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया | इसके बाद उनकी एक भी न चली और सभी बल्लेबाज तू चल मैं आया का शिकार बनते चले गए और अंत में 124 रनों पर पूरी टीम धराशायी हो गई | जोकि रोहित और धवन के कुल रनों के बराबर भी नहीं है |

इस तरह से टेस्ट वनडे और अब टी-20 में भी मेहमानों का हाँथ सूना रह गया | हालंकि सीरीज खो चुके मेहमान अब दौरे के अंतिम मैच को जीत कर कम से कम अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करेंगे | इधर इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है और टीम के हौंसले इस वक्त सातवें आसमान पर हैं |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button