एमपी पेंच

‘सवर्ण बाहर से आए थे’- कहने वाले कांग्रेस के दलित नेता MP में चुनाव हार गए

भांडेर: मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने आधे से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमा लिया है। इसी कड़ी में दतिया जिले के भांडेर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया ने हरा दिया है।

आरक्षित सीट होने के इस सीट पर दलित राजनीति का सर्वाधिक जोर था, जिसका फायदा सबसे ज्यादा भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया को मिला। प्रदेश के सबसे बड़े दलित नेता के रुप में पहचाने जाने वाले फूल सिंह बरैया दलित वोटों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रहे। वो लगातार उच्च वर्गों के खिलाफ विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते थे।

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे बरैया, इसके पहले बरैया बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे। हालांकि, 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीतीं रक्षा सिरोनिया इस बार फिर से भाजपा के टिकट से विधानसभा पहुंचने में सफल रहीं।

फूल सिंह बरैया भले ही सबसे बड़े दलित नेता रहे हों, लेकिन बसपा में रहते हुए उन्होंने लक्ष्मी बाई, ब्राह्मणों और धर्म के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे। इससे सवर्ण वोटर नाराज था और उसने तेज नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा के रक्षा सिरोनिया को चुना।

बरैया ने कहा था कि अनुसूचित जाति समुदाय एक हो गया तो सवर्णों पर भारी पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि मुसलमानों को देश छोड़कर जाने की बात करने वालों को खुद ही जाना होगा क्योंकि मुस्लिम और अनुसूचित जातियों का डीएनए एक जैसा है।

वॉयरल पुराने वीडियो में दलित नेता फूल सिंह बरैया आपत्तिजनक बातें कहते दिख रहे थे। उन्होंने सवर्णों को बाहरी बताते हुए कहा था कि सवर्ण भारत में बाहर से आए थे। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button