उज्जैन पत्थरबाजी पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा- जिस घर से पत्थर आएंगे, वहीं से पत्थर निकाले जाएंगे
उज्जैन: पिछले दिनों उज्जैन में रामभक्तों पर हुई पत्थरबाजी को लेकर अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसे लोगों को बड़ी चेतावनी दी है।
कांग्रेस द्वारा कार्रवाई पर उठाए गए सवालों को जवाब देते हुए मीडिया से गृहमंत्री ने कहा कि “जिस घर से पत्थर आएंगे, वहीं से पत्थर निकाले जाएंगे।”
आगे उन्होंने कहा कि उज्जैन में हुए पथराव के मामले में यही किया गया है। कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति करती आई है। उज्जैन की घटना में भी वही कर रही है।
एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि बेगमबाग में दो दिन पूर्व रैली में हुए पथराव व उसके बाद पत्थर फेंकने वालों का अवैध मकान को तोड़ दिया गया था। इससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी। हालांकि रविवार को स्थिति सामान्य रही।
4 आरोपियों पर ठोका NSA:
वहीं पत्थरबाजी केस में महाकाल थाना प्रभारी अरविंदसिंह तोमर ने बताया कि रैली पर पथराव करने वाले आठ पत्थरबाजों की पहचान की गई थी। इनमें अल्टू उर्फ वहीद खान निवासी महाराजवाड़ा घाटी महाकाल मैदान, अयाज पुत्र मोहम्मद एजाज निवासी अंसारी जमात खाने के सामने बेगमबाग कॉलोनी, शादाब पुत्र अकरम खान उर्फ अकरम भैंडा निवासी महाराजवाड़ा उर्दू स्कूल के पीछे, शाहरूख पुत्र असलम निवासी राजीव रत्न कॉलोनी नीलगंगा थाने के पास को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया।