MP: चुनावी शोर के बीच कांग्रेस सरकार नें बंद किया सामान्यवर्ग निर्धन आयोग
मध्यप्रदेश: सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत आने वाले सामान्य वर्ग निर्धन आयोग को 31 मार्च से बंद करने की घोषणा की है
भोपाल (एमपी) : लोकसभा चुनाव के बीच एमपी में सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए काम करने वाले इस आयोग को प्रदेश की कांग्रेस सरकार नें बंद करने का ऐलान किया है |
प्रदेश की जनता इधर चुनावी सरगर्मियां में व्यस्त थी इसी बीच कमलनाथ वाली कांग्रेस सरकार नें रविवार 31 मार्च को सामान्यवर्ग निर्धन आयोग को बंद कर दिया है | आपको बता दें कि यह आयोग उन लोगों के लिए काम करता था जो गरीब सामान्य वर्ग से आते थे |
रविवार को इस आयोग के कार्यकाल के अलावा इससे संबंधित 8 अधिकारियों की निरंतरता को अब भविष्य के लिए खत्म कर दिया गया है |
सामाजिक न्याय विभाग के संचालक कृष्णगोपाल तिवारी नें आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य के ऐसे लोग जो सामान्य वर्ग से संबंधित हैं उन्ही के विकास और कल्याण संबंधी बिंदुओं पर विचार करने, नए सुझाव व नई कार्ययोजनाएं बनाने के लिए इस आयोग का गठन किया गया था | और इस आयोग के कार्यकाल को समय-समय पर सरकार के द्वारा बढ़ाया जाता रहा है |