एमपी पेंच

MP की कांग्रेस सरकार में शामिल BSP विधायक नें CAA का किया समर्थन, कहा- मोदी जी हैं सक्षम !

दमोह (MP) : मायावती के विधायक नें CAA को समर्थन देते हुए मोदी सरकार की राजनीतिक इक्षाशक्ति की ढेरों तारीफें कर डाली।

CAA को लेकर मध्यप्रदेश में भी सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून पर मायावती यानी बहन जी की पार्टी की एक महिला विधायक ने मोदी सरकार का समर्थन कर दिया है।

BSP Supremo Mayawati
दमोह जिले की पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह ने नागरिकता कानून पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मोदी जी को, प्रह्लाद पटेल जी (दमोह से भाजपा सांसद, केंद्रीय मंत्री) को, नरोत्तम मिश्रा (पूर्व मंत्री, शिवराज सरकार) जी को यह निर्णय लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।”
BSP MLA Rambai, Damoh, MP
आगे बसपा विधायक रामबाई नें नागरिकता कानून में मोदी सरकार की राजनीतिक इक्षाशक्ति के क़सीदे भी पढ़े।

उन्होंने कहा “नागरिकता कानून का निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए पर कोई सक्षम ही नहीं था। हाल में जो काम मोदी जी ने किया, नागरिकता कानून पास किया है पूरा समर्थन करते हैं।”

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में कांग्रेस के साथ बसपा भी समर्थन में है ऐसे में सरकार के एक हिस्से से नागरिकता कानून पर विरोधी दल को खुलकर समर्थन करना बसपा व कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी अच्छी ख़बर नहीं है।

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button