अरे

राहुल बाबा CAA न पढ़ा हो तो इटालियन में भेज देता हूँ, पढ़के आओ बहस करो- अमित शाह

जोधपुर (राजस्थान) : अमित शाह CAA पर जोधपुर में बोले सरकार 1 इंच पीछे नहीं हटेगी, विरोधी पार्टियां चाहे कितना भी भ्रम फैलाएं ।

शुक्रवार की दोपहर गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान की धरती पर सीएए को लेकर विरोधियों पर खूब गरजे बरसे।

Amit Shah in Jodhpur
दरअसल राजस्थान के जोधपुर में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा “मैं चुनौती देने आया हूं CAA से अल्पसंख्यकों की नागरिकता खत्म नहीं होगी, राहुल बाबा यदि CAA पढ़ा है तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ।”
आगे कहा राहुल बाबा “यदि CAA नहीं पढ़ा है तो मैं इटली की भाषा में अनुवाद करके भेज देता हूं उसको पढ़ लीजिए। नागरिकता देने  नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं।”
Rahul Gandhi
इसके बाद अमित शाह CAA पर सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा “सारी की सारी पार्टियां एक हो जाएं पर सरकार CAA से 1 इंच भी पीछे नहीं हटने वाली। पड़ोसी देशों से आए प्रताड़ित अल्पसंख्यकों की नागरिकता को कोई रोक नहीं सकता, जितना भ्रम फैलाना है फैला लें, गुमराह करना है कर ले। हम भी परिश्रम करेंगे लोगों के पास जाएंगे अल्पसंख्यकों को बताएंगे उनके पास जाएंगे।”

आगे गृहमंत्री नें कांग्रेस पर देशद्रोही नारे लगाने वालों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा “एक एक तू टुकड़े टुकड़े गैंग दिल्ली में जेएनयू में भारत माता तेरे हज़ार टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह के नारे लगाते हैं। उन्हें जाना चाहिए जेल कि नहीं।”

अंत में शरणार्थियों में दलितों की संख्या को बताते हुए सारी विपक्षी पार्टियों को कहा “जितने लोग आए हैं उनमें से 70% से ज़्यादा दलित हैं लेकिन यह सभी पार्टियां सपा बसपा कांग्रेस विरोध उन दलितों का विरोध कर रही हैं।”

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button