जैश की लंका दहन करने वाले विमान पे बच्चे का नामकरण ‘मिराज राठौर’
राजस्थान : बच्चे के पिता एस.एस. राठौर नें कहा कि " हम आशा करते हैं कि जब हमारा बच्चा बड़ा हो जाएगा वो सेना में भर्ती होगा " |
अजमेर (राजस्थान) : पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को आतंकी ग्रुप जैश ए मोहम्मद के ठिकानों में किए गए एयर स्ट्राइक के बाद अजमेर से एक अनोखी खबर निकलर आई है |
लड़ाकू विमान के नाम पर जन्में बच्चे का नाम भी ‘मिराज’ :
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान के अजमेर से खबर मिली है कि लड़ाकू विमान मिराज के नाम पर कल जन्में बच्चे का नाम भी मिराज रखा दिया गया है |
बच्चे के माता पिता नें कहा कि ये नाम भारतीय वायुसेना के द्वारा आतंकी कैम्पों में किए गए एयर स्ट्राइक को समर्पित करते हुए रखा गया है |
इसके आगे बच्चे के पिता एसएस राठौर नें कहा कि ” हम आशा करते हैं कि जब हमारा बच्चा बड़ा हो जाएगा वो सेना में भर्ती होगा ” |
आपको बता दें कि इसी मिराज-2000 द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी जैश के ठिकानों में एयर स्ट्राइक करके ध्वस्त किया गया था |
Ajmer: Parents name their newborn ‘Mirage’ to pay tribute to Air force for yesterday’s strike on terror camps in Balakot. S S Rathore, father says,”We named our child Mirage Rathore to commemorate strike on Pak by Mirage jets. We hope he’ll join security forces when he grows up” pic.twitter.com/2cWLAAxT9M
— ANI (@ANI) February 27, 2019