एमपी पेंच

MP: रेमडेसिविर व दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर लगाएं NSA, CM शिवराज का आदेश

भोपाल: कोरोना संकट के बीच देशभर में इसके इलाज के लिए आवश्यक रेमेडिसिवर इंजेक्शन व दवाओं के कालाबाजारी के कई मामले आ रहे हैं।

वहीं मध्यप्रदेश में भी ऐसे मामले आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को रेमडेसिविर की कालाबारी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेमडेसिविर सहित अन्य दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। सीएम ने इंदौर, जबलपुर और टीकमगढ़ की समीक्षा की। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में रह रहे लोगों से फोन पर भी बात की और मंत्रियों से कहा कि वे भी उनसे सपंर्क में रहें।

होम आइसोलेशन वाले रोगियों को मुफ्त औषधि किट

कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश में शहरी बहुलता वाले जिलों में नगरीय क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को उनके घर पर ही आवश्यक औषधि किट और होम आइसोलेशन संबंधी इंस्ट्रक्शन ब्रोशर उपलब्ध कराये जायेंगे। यह किट और ब्रोशर संबंधित नगरीय निकाय के अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध होंगे। फीवर क्लीनिक्स के माध्यम से होम आइसोलेशन किट का वितरण पूर्व की तरह जारी रहेगा।

आयुक्त स्वास्थ्य आकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर्स, चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, सीएमओ को कोविड-19 संक्रमित होम आइसोलेटेड रोगियों को मेडिकल किट और ब्रोशर उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं।

जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को मेडिकल किट में अजीथ्रोमाइसिन, सिट्रेजिन, रेनीटिडिन, जिंक, विटामिन, पेरासिटामोल और मल्टी विटामिन की टेबलेट्स उपलब्ध कराई जायेंगी। जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर पर भी पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की उपलब्धता रहेगी और रोगियों की संख्या के अनुपात में इसकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button