खरगोन दंगों से आहत हिन्दुओं का विधर्मियों से कुछ भी न खरीदने बेचने का संकल्प, वीडियो हुआ वायरल
खरगोन: रामनवमी के मौके पर हिन्दूओं की शोभायात्रा पर हुए पथराव और दंगों के बाद अब सोसल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जो खरगोन का बताया जा रहा है, जिसमें दंगों से आहत लोगों द्वारा विधर्मियों की दुकानों से कुछ भी न खरीदने और न बेचने का संकल्प लिया जा रहा हैं।
आर्थिक बहिष्कार का संकल्प
खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर हुए पथराव और दंगों का असर अब खुलकर देखने को मिल रहा हैं।
जिसके बाद अब जिले के उबदी, पिपरी और इच्छापुर में भारी संख्या में लोगों द्वारा विधर्मियों का आर्थिक बहिष्कार करने का संकल्प लिया जा रहा है कि आज से हम संकल्प लेते हैं कि विधर्मियों की दुकानों से जूता, चप्पल, कपड़ा और अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदेगें और न ही उन्हें बेचेंगे, हे महाकाल हमारे संकल्पों को पूरा करने की उपयुक्त शक्ति ओर मनोवृत्ति प्रदान करें।
खरगोन हिंसा मामलों में पुलिस द्वारा अब तक 64 मामलों में 174 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। वही फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले के एसपी द्वारा टीमों का गठन कर तलाश की जा रही हैं।
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
वही वायरल वीडियो के बारे में जब वहां के एसपी रोहित कासवानी से पूछा गया तो उनका कहना था कि इस तरह का एक वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रहीं हैं।