1 अंक पर हुआ दाखिला, केंद्रीय विश्विधालय के शिक्षक हैरान
धर्मशाला यूनिवर्सिटी नें शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी जिसका परिणाम भी आ चुका है, मेरिट लिस्ट में काफ़ी असमानताएं देखने को मिली
धर्मशाला (हि.प्र.) : धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय में 100 में से 1.25 और 4 अंक लाने वालों का एडमिशन हुआ है जिसके बाद फिर एक बहस छिड़ गयी है कि शिक्षा व्यवस्था में मेरिट का सम्मान कब और कौन करेगा ?
हिमांचल प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार धर्मशाला यूनिवर्सिटी नें शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी जिसका परिणाम भी आ चुका है | UG और PG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय नें चयनित छात्रों की 5वीं प्रोविजनल मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है |
हालांकि इस मेरिट लिस्ट में भी काफ़ी असमानताएं देखने को मिली है क्यों कि जिन कोर्सेज़ की लोकप्रियता अधिक है उनमें मेरिट अधिक है वहीं जिनकी मांग कम है वहां मेरिट भी कम गई है | इसके बावज़ूद इस मेरिट लिस्ट में कुछ ऐसे एडमिशन हुए हैं जिनको 100 में से सिर्फ़ 1.25 और 4 अंक ही मिले हैं |
आपको बता दें कि जैसा कि ये केंद्रीय विश्वविद्यालय है जोकि केंद्र सरकार के आधीन होता है और उसमें केंद्र की मोदी सरकार का 10% आर्थिक आरक्षण भी पहली बार लागू हुआ है |
ऐसे ही PG कोर्स MSC समाज शास्त्र में 100 में से 1.25 लाने वाले SC अभ्यर्थी, 2.50 वाले OBC अभ्यर्थी को एडमिशन मिलेगा | उधर MSC सोशल वर्क में 100 में से 4.50 लाने वाले OBC अभ्यर्थी को भी एडमिशन मिला है |
यदि आप अलग अलग कोर्सेज़ की मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं तो विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cuhimachal.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं |