देश विदेश - क्राइम

युवक द्वारा सैय्यद बदीउद्दीन पर पोस्ट करने को लेकर मुसलमानो ने किया जमकर पथराव, पत्रकार समेत 5 लोगो को पीटा

कानपूर: उत्तर प्रदेश के कानपूर में एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुसलमानो द्वारा पुरे क्षेत्र में उत्पात मचाया गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर-इलियासपुर गांव की है जहां मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आरोपी के घर को घेर के पत्थरबाजी व जमकर मारपीट कर उत्पात मचाया। वहीं भीड़ ने आरोपी परिवार के साथ पड़ोसियों को भी मारा पीटा। मामले में कुल 4 लोग घायल हुए है।

उपद्रवियों के अनुसार मकनपुर पुलिस चौकी के समीप रहने वाले पूर्व प्रधान छोटेलाल के पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता रहते है। जहां कन्हैया लाल के पुत्र आलोक गुप्ता ने फेसबुक पर बिल्हौर के मकनपुर में सैय्यद बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार साहब को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी थी।

जिसको देखते ही देखते व्यापक रोष मुस्लिम समुदाय में फ़ैल गया। जिसके बाद जानकारी मकनपुर और इलियासपुर के लोगों को हुई तो दादमियां चौराहा पर भीड़ इकट्ठा हो गई और मुस्लिम समुदाय के लोग नारेबाजी
करने लगे। मामले की जानकारी होते ही बिल्हौर कोतवाली के एक दरोगा के लाख समझाने पर भी भीड़ नहीं मानी व आलोक गुप्ता को सबक सीखाने के लिए उसके घर की ओर चल दी। आलोक के घर पथराव-मारपीट करने के बाद पड़ोसियों से भी अभद्रता व हाथापाई करी गयी थी।

वहीं इंस्पेक्टर बिल्हौर संतोष अवस्थी ने बताया कि ईंट-पत्थर चलने से नीलम, सुरेश, छोटे के हाथ और पैरों पर चोटें आईं। उपद्रव कर रहे युवकों ने फोटो खींचने पर हलपुरा निवासी पत्रकार लवकुश कटियार को जमकर पीटा।

फोटो खींचने पर हलपुरा निवासी पत्रकार लवकुश कटियार को जमकर पीटा

माहौल बिगड़ता देखकर बिल्हौर, चौबेपुर, शिवराजपुर, ककवन, कन्नौज, ठठिया, तिर्वा आदि थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसने बेकाबू भीड़ को काबू कर मौके से खदेड़ा। साथ ही एडीएम वित्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कानपुर नगर और कन्नौज जिले के कई पुलिस क्षेत्राधिकारी, पीएसी बल मौके पर पहुंचा। क्षेत्रीय निवासी मोहम्मद फैजी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट कर हिरासत में लिया गया है। आरोपी के घर तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Flag march by police force

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने दिया आलोक गुप्ता का साथ
मामले की जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राहुल बच्चा सोनकर सहित कई भाजपा नेता भी बिल्हौर पहुँचे जिसके उपरांत दूसरे पक्ष की ओर से उमा गुप्ता पत्नी कन्हैयालाल गुप्ता ने भी थाना प्रभारी को तहरीर दी। तहरीर में करीब 1 दर्जन नामजद व अन्य अज्ञात लोगो पर घर को घेरकर पत्थरबाजी, मारपीट, जान से मारने का प्रयास व फायरिंग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पत्रकार पर भी उपद्रवियों ने किया हमला
सूचना मिलने पर मौके पर कवरेज करने पहुँचे पत्रकार पर भी उन्मादित भीड़ ने हमला कर दिया। अरौल में तैनात पुलिसकर्मी योगेंद्र सिंह की बहादुरी से पत्रकार को बाहर निकालकर सी एच सी बिल्हौर भेजा गया जहाँ से कानपुर रेफर कर दिया गया। एस पी ग्रामीण ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कानून सम्मत कार्यवाही की बात कही है ।

साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने कस्बे में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी लगाई गई है जो कस्बे में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। जिसके चलते कस्बे में सन्नाटा पसरा है।


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

Why Harsh Meena is writing this piece?
Harsh Meena is a student of journalism at the University of Delhi. He reads and writes Dalit politics for exposing the venom spread by the so-called Dalit organizations. Besides, he is known for being vocal about the forceful conversions of the Hindu Dalits. Fun Fact, Dalit organizations hate him for exposing their nexus with Jay Meem

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button