-50 डिग्री की ठंड में हरियाणवी छोरी नें फ़तह की सबसे ऊँची दक्षिण अमेरिकी चोटी !
इस सफ़लता की जानकारी अनीता नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा करते हुए कहा “मुझे आज बेहद ख़ुशी हो रही है कि मैंने हड्डियों को गला देने वाली ठंड (-50°), तेज़ हवाएं, कम ऑक्सीजन आदि अनेकों बाधाओं को पार करते हुए दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ फ़तेह करके एक ओर उपलब्धि अपने देश के नाम करने में क़ामयाबी हांसिल की आज सुबह।”
मुझे आज बेहद ख़ुशी हो रही है कि मैंने हड्डियों को गला देने वाली ठंड(-50°), तेज़ हवाएं, कम ऑक्सीजन आदि अनेकों बाधाओं को पार करते हुए दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ फ़तेह करके एक ओर उपलब्धि अपने देश के नाम करने में क़ामयाबी हांसिल की.आज सुबह 12:05pm पर, 01-01-2020 pic.twitter.com/UkdZHaS5aO
— Anita Kundu (@IamAnitaKundu) January 1, 2020
हालांकि अनीता का इस क्षेत्र में पहला रिकॉर्ड नहीं है इससे पहले 36 दिन की कठिन तपस्या करके मई 2019 में दुुनिया के ऊंचे शिखर माउंटएवरेस्ट पर तीसरी बार अपने राष्ट्र के गौरव तिरंगे ध्वज को फहराने में कामयाब रही थीं।