मंदिर/मूर्ति निर्माण सिखाने वाले ‘आगम शास्त्र’ का इकलौता संस्कृत स्कूल पैसों की कमी से बंद…?
तमिलनाडु : मंदिरों में पूजा विधान, मूर्ति व मंदिर निर्माण की शिक्षा देने वाले एकमात्र संस्कृत विद्यालय बंद होने की कगार पर, इकलौते स्कूल को बचाने के लिए लोगों नें सोशल मीडिया में शुरू की मदद के लिए मुहीम
चेन्नई (तमिलनाडु) : मंदिर व मूर्ति बनाने की शिक्षा देने वाले एकमात्र संस्कृत स्कूल धन की कमी से लगभग बंद होने वाला है |
संस्कृत स्कूलों की तंगी और फिर बंद होने की खबर तो पहले भी आई हैं लेकिन यह थोड़ी ज्यादा चिंताजनक है | दरअसल ये खबर है तमिलनाडु के ‘आगम संस्कृत विद्यालय’ की जोकि आर्थिक तंगी के कारण लगभग बंद होने की कगार पर है |
हालांकि पहले हमें इस स्कूल की खासियतों को जानना चाहिए, आपको बता दें कि ये स्कूल ‘आगम ग्रंथ’ की विद्या देता है और ये वर्तमान में एक ही बचा है | आगम ग्रंथ के बारे में बताएँ कि यह ऐसा ग्रंथ होता है जिसमें मंदिरों और मूर्तियों का निर्माण और पूजा अर्चना किस विधि से हो, इन सबकी शिक्षा दी जाती है |
जैसा कि आपने अक्सर आगम-निगम शब्दों को सुना होगा, दरअसल ये भारतीय आध्यात्म के दो भाग हैं जिसमें आगम का मतलब तंत्र यानी विधि और निगम का मतलब वेद होता है |
कुलमिलाकर ऊपर बताई गई बातों की शिक्षा देने का काम करता था तमिलनाडु का इकलौता स्कूल लेकिन इसके संचालन के बीच आर्थिक चुनौतियाँ आ चुकी हैं |
इधर कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग इन दिनों सोशल मीडिया में इस इकलौते स्कूल को आर्थिक मदद करके बचाने की शुरुआत भी कर चुके हैं और लोग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपनी इच्छा से पैसे भेज रहे हैं | जैसा कि नीचे आप देख सकते है कि ट्विटर के माध्यम से कई लोगों नें इसे शेयर भी किया है |
An Agama Sanskrit School is facing shut down due to rising operation expenses. It is of high importance as every Hindu temple is built as per Agama Shashtras.
The next gen scholars need help to preserve the ancient Agama Dharma
Pls make this viral!
Pls RThttps://t.co/QB0NG6qyc9— Arun Vishwanathan (@arunv2808) April 26, 2019
Done ??? pic.twitter.com/p1UTdIhVyn
— Deb Dip (@DebDip00) April 26, 2019
May I suggest also we set up any amount of recurring transfer setup?
This way with a bigger number of people we could support them more effectively on an ongoing basis instead of firefighting mode right now. pic.twitter.com/eiXoyD9bkN
— Rajendra G (@RajendraG77) April 26, 2019