सरकारी योजनाए

UP: खुशखबरी, नए साल में 50 हजार से ज्यादा भर्तियां करेगा UPSSSC

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) वर्ष 2021 में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ति की तैयारी में जुट गया है।

आयोग के पास 40 हजार के करीब खाली पदों पर भर्ती के प्रस्ताव पहुंच गए हैं। इसके अलावा भी कुछ और विभागों से 10 हजार से अधिक संशोधित प्रस्ताव मंगवाए गए हैं। यूपीएसएसएससी नए साल में सबसे पहले प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कराएगा इसके बाद भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेगा।

प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में हो सकती है:

प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 मे कराई जा सकती है ।जबकि मुख्य परीक्षा मई तक कराकर सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा सकते है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रक्रिया पूरी करने के लिए योग्यता के आधार पर आवेदन लेगा। उदाहरण के लिए इंटरमीडिएट, स्नातक, प्रोफेशनल कोर्स या फिर तकनीकी योग्यता वाले पदों के लिए ग्रुपवार आवेदन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसके लिए आयोग में आए हुए भर्ती प्रस्तावों को पद और योग्यता के आधार पर अलग-अलग करने का काम शुरू करा दिया गया है।इसके मुताबिक, इसके बाद भर्ती प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इससे आवेदन करने वालों को भी सुविधा होगी। इससे वे अपने ग्रुप के आधार पर आवेदन कर सकेंगे और आयोग को भी भर्ती परीक्षा कराने में आसानी होगी।

यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम ऑनलाइन जारी करेगा:

यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम ऑनलाइन जारी करेगा। इसके लिए आयोग के तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। कमेटी पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार कर आयोग के अध्यक्ष को देगी। इसके बाद आयोग सदस्यों की बैठक में सहमति के बाद इसे ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुविधा मिलेगी।

खाली पदों का ब्योरा-

लेखपाल 7882

बेसिक शिक्षा 1055

माध्यमिक शिक्षा 500

विभिन्न विभागों में लिपिक 7000

लेखा परीक्षक 1303

ग्राम्य विकास 1658

परिवार कल्याण 9222

बाल विकास पुष्टाहार 3448

नगर निकाय 383

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button