एमपी पेंच
ट्रेंडिंग

मध्य प्रदेश चुनाव : सपाक्स को मिल सकती है 40 से 50 सीटे, भाजपा की हालत खस्ता

सर्वे में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बनकर उभरी, मिल सकती है 140 से 150 सीटे

मध्य प्रदेश(भोपाल) : मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव इस बार अपने आप में काफी इतिहासिक होने जा रहे है दरअसल 15 साल के लम्बे शासन के बाद एंटी इंकम्बैंसी के थपेड़ो से जूझ रही शिवराज सरकार की हालत हाल ही में आये ताजा सर्वे में काफी पतली बताई जा रही है।

प्रदेश में आगामी 28 नवंबर को राज्य के चुनाव होने जा रहे है जिसमे उसे कांग्रेस के साथ साथ कड़ी टक्कर एससी एसटी एक्ट के कड़े विरोध के बाद नई पार्टी बनकर उभरी सपाक्स द्वारा भी मिल रही है।

इस सर्वे को दिल्ली विश्विद्यालय के एक छात्र संगठन ने राज्य के अलग अलग हिस्सों में जाकर अंजाम दिया है, सर्वे में कुल 230 विधान सभाओ में से 60 सीटों पर सर्वे किया गया है वही सर्वे में कुल 21 हजार मतदाताओं की राय टटोली गई है। सर्वे में कई सवाल जनता जर्नादन से पूछे गए जैसे सबसे बड़ा मुद्दा, एससी एसटी एक्ट संशोधन का राज्य के चुनाव पर असर, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर उनकी राय जानी गयी थी।

क्या है सबसे बड़ा मुद्दा ?
सर्वे में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का निकल कर सामने आया है लोगो का मानना है की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है व सरकार पर्याप्त मात्रा में नौकरिया नहीं निकाल सकी है। दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा सवर्णो की नाराजगी से मेल खाता हुआ दिखा दरअसल लोगो का मानना है की एससी एसटी एक्ट इस बार चुनावो को जरूर प्रभावित करने वाला है।

mass protest against sc st act in MP

आपको बताते चले की हाल ही में शिवराज मामा का माई के लाल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद से सवर्णों में शिवराज सरकार के प्रति गुस्सा अपने चरम पर पहुँच गया था और रही सही कसर केंद्र की भाजपा सरकार ने एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट कर दी थी। सवर्णो के गुस्से को भांपते हुए शिवराज सिंह को यह तक कहना पड़ गया था की प्रदेश में एससी एसटी एक्ट में होने वाली गिरफ्तारी से पहले जांच की जाएगी।

  • किस पार्टी को मिली कितनी सीटे
    सर्वे में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बनकर उभरी है, कांग्रेस को 140 से 150 सीटे प्रदेश के चुनावो में मिल सकती है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की जनता सरकार बदलने का पूरा मूड बना चुकी है।

वही इस सर्वे में सबसे दिलचस्प और चौकाने वाले आंकड़े देखने को मिल रहे है सर्वे में पहली बार चुनावो में उतर रही सपाक्स को 40 से 50 सीटे मिलने का अनुमान है अगर सर्वे हकीकत में तब्दील होते है तो देश की राजनीति में पहली बार होगा की जब कोई पार्टी सवर्णो की बात रखते हुए इतनी बड़ी जीत हासिल करेगी।

spasks rally

प्रदेश में भाजपा सरकार के 45 से 55 सीटों पर ही सिमटने का अनुमान लगाया गया है वही अन्य के खाते में शून्य से पांच सीटे जा सकती है । देवकीनंदन ठाकुर और किन्नर अखाड़ा के एससी एसटी एक्ट के विरोध में उतरने के बाद से और भाजपा के कई बड़े सवर्ण नेताओ के इस्तीफे के बाद से लगातार सपाक्स की ताक़त प्रदेश में बढ़ती जा रही है ।

devkinandan thakur ji

अगर सर्वे के मुताबिक नतीजे आते है तो जाहिर ही सपाक्स की ताक़त में इजाफा होगा और विधान सभा के भीतर यह पहली बार होगा की कोई पार्टी एसटी एससी एक्ट और जातिगत आरक्षण के खिलाफ आवाज उठाती हुई आपको दिख जाए।

इससे सम्बंधित

2 Comments

  1. सबर्ड़ो को अपने पाँवपर खड़ा होना ही पड़ेगा यै पार्टिया आरक्षण नही मिटा सक्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button