एमपी पेंच
दिग्गी के ‘कागज़ नहीं दिखाएंगे’ पे संबित का जवाब- दिल्ली हारने के डर से कांग्रेस का वॉकओवर !
नईदिल्ली : कागज़ को लेकर कांग्रेस-भाजपा नेता आपस में फ़िर एक बार भिड़ गए हैं।
2019 लोकसभा में मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठित भोपाल लोकसभा सीट भाजपा की प्रज्ञा ठाकुर के सामने चुनाव लड़कर सुर्खियों में रहे MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा नें अब कागज़ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज एक ट्वीट कर कहते हैं “हम कागज़ नहीं दिखाएंगे” !
फ़िर कागज़ देखते ही भाजपाई दौड़कर दिग्विजय के ट्विटर पर आ टपके और कर दिया शुरू ट्रोल करना।
प्रवक्ता संबित पात्रा नें मोर्चा संभाला और दिग्गी को जवाब ऐसे जवाब दिया “चुनाव हारने के डर से कांग्रेस ने दिल्ली में दिया वाक ओवर !”
पात्रा आगे कहते हैं ” ‘कागज़ नहीं दिखाएँगे’ तो दिल्ली में कोंग्रेस के उम्मीदवार नामांकन कैसे भरेंगे ?”
पात्र अंत में चुनाव आयोग से पूछते हैं “चुनाव आप बिना कागज़ के भी नामांकन लेते है क्या ?”
चुनाव हारने के डर से @INCIndia ने दिल्ली में दिया walkover?
“कागज़ नहीं दिखाएँगे” तो दिल्ली में कोंग्रेस के candidates Nomination कैसे भरेंगे?
Election Commission आप बिना कागज़ के भी नामांकन लेते है क्या? https://t.co/8yuU28roTi— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 21, 2020