सलमान की हैवानियत- कुत्ते को तालाब में फेंका वीडियो बनाया, पुलिस ने दर्ज की FIR
भोपाल (MP): जानवर से क्रूरता करने वाले सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
क्रूरता की इंतेहा तब हो गई जब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सलमान नाम के एक युवक ने एक कुत्ते को उठाकर बड़े तालाब में फेंक दिया। हैरानी की बात ये भी कि ऐसा करते हुए सलमान ने वीडियो बनवाया, म्यूजिक से सजा कर वीडियो वायरल भी किया।
हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद सलमान की शामत आनी तय है, क्यों कि पुलिस प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर मामला दर्ज किया और सलमान की तलाश शुरू कर दी है।
क्रूरता की इंतेहा : भोपाल में सलमान नाम के इस युवक ने एक कुत्ते को बड़े तालाब में फेंकते हुए वीडियो बनवाया, म्यूजिक से सजा कर वीडियो वायरल भी किया, लेकिन अब इसकी शामत आनी तय है, पुलिस ने मामला दर्ज कर सलमान की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्ट @brajeshabpnews#नमस्तेभारत@ABPNews pic.twitter.com/GggSvrZJSX— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) September 14, 2020
कुत्ते को तालाब में फेकने वाले आरोपी युवक सलमान निवासी टीला के विरुद्ध थाना श्यामला हिल्स पुलिस द्वारा धारा 429 भादवि व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एवं आरोपी सलमान की तलाश की जा रही है। इस धारा के तहत आरोपी सलमान को 5 साल की सजा दी जा सकती है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’