एमपी पेंच

क्रिस्चियन स्कूल में हिन्दू धर्म को भला बुरा कहकर करवाया जा रहा था धर्मांतरण, संचालक सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भोपाल– प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है, जहां बैरागढ़ थाना अंतर्गत स्थित एक क्रिस्चियन स्कूल में आसपास के गरीब लोगों को इकट्ठा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

जिसके बाद बैरागढ़ पुलिस ने स्कूल संचालक मैनेस मैथ्यूज और सीहोर निवासी राजेश मालवीय, रिद्दिका मालवीय सहित 5 के खिलाफ धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जिसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही स्कूल का संचालक फरार बताया जा रहा हैं।

क्रिस्चियन बनने से दूर होगी गरीबी

क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल नामक एक निजी स्कूल में गरीब लोगों को बहला फुसलाकर उनका धर्मांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जहां हिन्दू सनातन धर्म को बुरा और क्रिस्चियन को अच्छा बताकर लोगों का ब्रेनवाश किया जा रहा था। जिसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा हैं।

लोगों को बताया जा रहा था कि यीशु की शरण में आने से तुम्हारे जीवन के सारे कष्टों और बीमारियों का निवारण हो जाएगा, इतना ही नही अगर आप हिन्दू धर्म को छोड़कर क्रिस्चियन बन जाते हैं तो आपकी गरीबी भी दूर हो जायेगी।

वही बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि एक युवक द्वारा हमे शिकायत मिली थी कि क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है, जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि भारी संख्या में युवक युवतियों को यीशु की प्रार्थना कराई जा रही थी।

इंटेलिजेंस विभाग करेगा निगरानी

वही इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिली थी जिसके बाद सभी आरोपियों पर तत्काल FIR दर्ज की गई है, साथ ही साथ प्रदेश में स्थित सभी मिशनरी स्कूलों में धर्मांतरण की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए इंटेलिजेंस विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button