एमपी पेंच

वीडियो: कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस MLA ने बाजार बंद कराए पर पता नहीं थे कानूनों के नाम

मुरैना: किसान आंदोलन व भारत बंद के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक की अज्ञानता वाला वीडियो आया है जहाँ उन्हें जिन कानूनों के विरोध के लिए डिबेट में बुलाया उनके नाम ही पता नहीं।

दरअसल मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कांग्रेस विधायक राकेश मावई से जब इंटरव्यू में तीनों कृषि कानूनों के नाम पूछे गए तो उनके नाम ही नहीं बता सके और कहा कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। जबकि आज भारत बंद के दौरान वो खुद बाजार बंद कराने के लिए मुरैना की सड़कों पर उतरे थे। 

विधायक: किसानों की जो मांग है उसको मानना चाहिए !

एंकर: क्या मांग है, क्या मांग है सर ?

विधायक: आज जो किसान लाए हैं जो किसान बिल लाया गया है !

एंकर: कौन से बिल लाए हैं ?

विधायक: देखिए मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है !

BKU ने पिटवाकर अरेस्ट करवाया: भीम आर्मी

उधर भारत बंद के दौरान गाजियाबाद बॉर्डर से भीम आर्मी को खुद किसान नेताओं ने भी भगा दिया। भीम आर्मी के राजनीतिक संगठन आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध ने कहा कि “भारतीय किसान यूनियन (राकेश टिकैत) ने गाजियाबाद बॉर्डर पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर पुलिस से पिटवाकर अरेस्ट करवाया। SC/ST भूमिहीन, मजदूर समाज है। तब भी वो किसानों का समर्थन में जेल जा रहे हैं लेकिन यूनियन ‘नीला गमछा’ देखकर उनसे बदतमीजी कर रही है। BJP मैनेज्ड यूनियन!

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button