MP में फ़ूटी कांग्रेस: बोले कमलनाथ के विधायक, नागरिकता कानून को अपनाए पार्टी
भोपाल (MP) : नागरिकता कानून में कांग्रेस के विरोध जाकर पार्टी विधायक नें BJP का समर्थन किया है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए नागरिकता कानून नया संकट लाकर आया है, मुख्यमंत्री कमलनाथ नें भले ही इसका खुलकर विरोध किया है। और कहा कि अच्छा होता मोदी जी ये बिल लाने से पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुलह करते।
#KamalNath said he was most worried about the future of Indian youths, given the present economic condition of the country. https://t.co/NeK3FkU9pi
— Economic Times (@EconomicTimes) December 14, 2019
हालांकि अब कमलनाथ के विधायक व वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई उनके पार्टी के स्टैंड के ख़िलाफ़ ही CAB के समर्थन उतर आए हैं।
भोपाल के चचौरा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह नें कानून को कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन के लिए आव्हान करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय नागरिकता कानून संसद में पारित हो चुका है, सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं।”
आगे लक्ष्मण सिंह नें कहा “नागरिकता कानून विषय पर ज्यादा टिप्पणी व बयान व्यर्थ हैं, इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।”
“राष्ट्रीय नागरिकता कानून”संसद में पारित हो चुका है,सभी दलों ने अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं।इस विषय पर ज्यादा टिप्पणी,बयान,व्यर्थ हैं।इसे स्वीकार करो और आगे बढ़ो।
— lakshman singh (@laxmanragho) December 13, 2019
हालांकि ये पहले भी पार्टी से नाख़ुश होकर भाई दिग्विजय सिंह के आवास पर कर्जमाफी मुद्दे पर धरना पर बैठे थे।
ये अब देखने वाली बात होगी कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस दोनों वोटबैंक को साधने के लिए कैसे बीच का रास्ता अख्तियार करती है। क्योंकि राज्य में कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले से ही धारा 370 जैसे मुद्दों पर भाजपा का साथ देते आए हैं।
[TV से अलग खबरें चाहिए न तो आइए फ़लाना दिखाना के फेसबुक पेज Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर, वहीं मिलेंगे अगली दफ़ा, जय हिंद]