मुरैना: मिहिर भोज की जाति को लेकर गुर्जर व क्षत्रियो में संघर्ष, लगाई गई धारा 144
मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर(Gwalior) और मुरैना(Muraina) जिले में सम्राट मिहिर भोज(Mihir Bhoj) की लगाई गई मूर्ति को लेकर दो जातियों के बीच बीती रात को संघर्ष की स्थिति बन गई। जिसके बाद प्रशासन ने अनहोनी को देखते हुए जिले में धारा 144 लागु कर दी है। साथ ही फेसबुक, व्हाट्सप्प या अन्य सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी न करने को लेकर भी सख्त हिदायत दी गई है। संघर्ष को देखते हुए मुरैना जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों तक स्कूल और कोचिंग को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
आपको बता दे कि मुरैना व ग्वालियर में लगाई गई सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा में उनकी जाति गुजर बताई गई है जिसको लेकर राजपूत संगठनों ने इसका भारी विरोध किया। जिसके बाद दोनों ओर से बसों में तोड़फोड़ की स्थिति बन गई। गुर्जर संगठनों ने सिंह लिखी बसों पर तोड़ फोड़ की जिसे सोशल मीडिया पर प्रचारित भी किया जा रहा है।
मुरैना में गुरुवार दोपहर एक जाति के लोगों ने एमएस रोड पर चक्काजाम कर दिया था। उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि सम्राट मिहिर भोज की पटि्टका पर जिस वर्ग का नाम लिखा है, वह गलत लिखा है, उसे हटाया जाना चाहिए। साथ ही विरोध कर रहे लोगो द्वारा दूसरी जाति पर इतिहास चोरी का आरोप लगाते हुए नारे भी लगाए गए।
सुबह क्षत्रिय समाज के युवाओं ने बिना सूचना के शहर में जाम व प्रदर्शन किया और इस दौरान कुछ होर्डिंग फाड़ दिए। इस मामले में कुछ लोग चिन्हित हुए हैं उन पर कार्रवाई कर रहे हैं। हाइवे पर करुआ गांव के पास जिन लड़कों ने हंगामा किया है, वह गुर्जर एकता के नारे लगा रहे थे। तीन चार लोग इसमें भी चिन्हित हुए हैं वह सभी गुर्जर समाज के हैं। दोनों पक्षों पर हम कार्रवाई कर रहे हैं।
डॉ. रायसिंह नरवरिया, एएसपी, मुरैना
गुर्जर सम्राट का पोस्टर फाड़ा, गुर्जर समाज ने की तोड़ फोड़
प्रदर्शन कर रहे युवाओ ने एक बिजली कंपनी के बाहर लगे गुर्जर सम्राट के पोस्टर को फाड़ दिया। जिसकी सुचना होने पर गुर्जर संगठनों ने तोड़ फोड़ शुरू कर दी। गुर्जर एकता के नारे के साथ करुआ गाँव से सटे हाई वे पर वाहनों से तोड़ फोड़ भी की गई।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने दोनों पक्षों से कुल 12 लोगो को गिरफ्तार किया है। साथ ही दोनों पक्षों के नेताओ से मुलाक़ात कर शहर का माहौल न बिगाड़ने का अनुरोध किया गया है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121