MP: कमलनाथ पर देशद्रोह केस दर्ज करने के लिए क्राइम ब्रांच में शिकायत, कहा था ‘इंडियन कोरोना वायरस’
भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना वायरस को इंडियन कोरोना वायरस बताने पर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने आज रविवार को भोपाल क्राइम ब्रांच पहुँचकर कमलनाथ के विरुद्ध देश द्रोह का मुक़दमा क़ायम करने के लिए आवेदन दिया है एवं कार्यवाही की माँग की है।
शिकायत कराने गए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ “इण्डियन कोरोना वायरस” बोलकर आपने भारत माता के साथ साथ देश की सवा अरब जनता का अपमान किया है। जिस चीन से निकले कोरोना वायरस से दुनिया परेशान है उस चीन से आपके और काँग्रेस के क्या सम्बंध है वो पूरा देश जानता है।
आगे उन्होंने कहा कमलनाथ जी “इण्डियन कोरोना वायरस” बोलकर आपने भारत माता के साथ साथ देश की सवा अरब जनता का अपमान किया है। जिस चीन से निकले कोरोना वायरस से दुनिया परेशान है उस चीन से आपके और काँग्रेस के क्या सम्बंध है वो पूरा देश जानता है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमति सीमा सिंह, प्रदेश भाजपा मंत्री राहुल कोठारी, ज़िला भाजपा अध्यक्ष भोपाल सुमित पचौरी सहित अन्य उपस्थित रहे।
क्या कहा था कमलनाथ ने ?
गौरतलब है कि शुक्रवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कोरोना वायरस को भारतीय वेरिएंट का नाम दे डाला। उन्होंने कहा कि आज ब्लैक फंगस आ गया, मैंने अख़बार में पढ़ा कि व्हाइट फंगस भी आ रहा है। यह बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट हैं। यह गांव-गांव में फैल रहा है। पहले यह चीन के कोरोना के नाम से शुरू हुआ अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना बन गया है।
आगे कमलनाथ ने भारत को कोरोना राजधानी बताते हुए कहा था कि आज भारत कोरोना की राजधानी बन चुका है। ब्रिटेन ने आवाजाही बंद कर दी, इसलिए की कहीं भारत का कोरोना देश में न आ जाए। शुरुआत में कहा गया कि ये कोरोना चीन से आया। मगर आज सारा विश्व कह रहा है कि ये भारत का स्ट्रेन है। एक वर्ष में सरकार ने कुछ नहीं किया।