अरे

चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता पॉर्न साइट को फॉलो करते पकड़े गए, राजदूत पॉर्न लाइक करता पकड़ा गया

बीजिंग (चीन): सोशल मीडिया पर चीनी सरकार के अधिकारी पोर्न सामग्री के लिए ट्रोल हो रहे हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाओ लिजियन ट्विटर पर एक पॉर्न वेबसाइट और एक पॉर्न स्टार को फॉलो करते पकड़े गए। उधर यू.के. में चीन के राजदूत, लियू शियामिंग के ट्विटर अकाउंट द्वारा भी एक पॉर्न वीडियो को लाइक करते पकड़ा गया। इसके बाद यूके में चीनी दूतावास दावा किया कि उसके राजदूत शियामिंग का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। और इसके लिए दूतावास ने “चीन विरोधी तत्वों” को दोषी ठहरा दिया।

दरअसल ये घटना तब सामने आई जब ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने पाया कि राजदूत शियामिंग ने पॉर्न वीडियो को लाइक किया था। वहीं गुरुवार (10 सितंबर) को, नेटिजेन्स ने पाया कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियान का ट्विटर अकाउंट पोर्नहब और रोमानियाई पॉर्न स्टार ली लेक्सिस के अकाउंट को फॉलो करता हुआ दिखाई दिया।

Porn star followed by Chinese FM Spokesman
Followed by Chinese FM Spokesperson

भले ही इन घटनाक्रम के लिए चीनी दूतावास कह रहा हो कि ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पर फरवरी में जापानी पॉर्न स्टार को फॉलो करने का आरोप लगा था।

Japanese Porn Star followed by Chinese FM Spokesman

बता दें कि चीनी ट्विटर उपयोगकर्ता @SpokNERCNM ने गुरुवार को शाम 5 बजे प्रवक्ता के ट्विटर अकाउंट का वीडियो फुटेज दिखाया, जिसमें पोर्नहब को फॉलो किया था। जबकि शाम 6 बजे, उसने ट्विटर पर लेक्सिस के फॉलोवर्स के बीच प्रवक्ता का अकाउंट दिखाते हुए एक और वीडियो जारी किया।

हालांकि जब सोशल मीडिया पर घटनाक्रम की फोटो वायरल हो गई तो चीनी दूतावासों ने अपने अधिकारियों के अकाउंट से पॉर्न बेवसाइट व स्टार को अनफॉलो किया व लाइक किए ट्वीट्स को भी हटा दिया गया।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button