योग दिवस: योग के आए अच्छे दिन, चीन की ये युनिवर्सिटी खोलेगी 50 योग सेंटर
भारत-चीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साझेदारी का हिस्सा है भारतीय योग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के बाद 2015 में खुला था चीन का पहला योग कॉलेज
यूनान (चीन) : अब भारतीय योग दुनिया भर में वाहवाही लूट रहा है यही कारण है कि भारत व चीन के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साझेदारी में चीन की सरकार पूरे देश में योग को बढ़ावा दे रही है |
यूनान मिन्जू युनिवर्सिटी खोलेगी चीन में 50 सेंटर :
आपको बता दें कि 2015 का साल था जब चीन के यूनान प्रान्त में युन्नान मिंजू यूनिवर्सिटी में पहला ” चीन-इंडिया योग कालेज ” खोला गया था। ये कॉलेज उस वक्त खुला जब भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2015 में चीन के दौरे पर गए थे |
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन में योग सीखने वालों की मांग लगातार बढ़ रही है । इसी को देखते हुए ” चीन-इंडिया योग कालेज” ने शनिवार को लिजियांग सिटी में अपना पहली शाखा खोली ।
इस बीच बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी ए. विमल भी उपस्थित थे। पहले योग कॉलेज के डीन चेन लुयान ने कहा कि योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में 50 और शाखाएँ खोलने की योजना है |