Uncategorizedस्पेशल

BSF भर्ती में सिर्फ़ गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण, SC/ST/OBC की सीटें जीरो…!

BSF में रेडियो ऑपरेटर व रेडियो मकैनिक के लिए कुल 1072 भर्तियाँ निकली, 12 जून 2019 तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

नईदिल्ली : BSF नें हाल ही में रेडियो ऑपरेटर की भर्ती निकाली है जिसमें गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण दिया गया है |

सीमा सुरक्षा बल यानी BSF नें ग्रुप C के लिए रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मकैनिक (RM) के लिए 14 मई से ऑनलाइन आवेदन माँगे हैं | जिसमें रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट 12 जून है और इसके लिए परीक्षा 28 जुलाई 2019 को होगी वहीं एडमिट कार्ड जुलाई 2019 तक आ जाएँगे |

अब बात करते हैं भर्तियों की तो इसमें RO के लिए कुल 300 पोस्ट हैं जिसमें जनरल के अंतर्गत 269 सीटें हैं और इसमें SC/ST/OBC/EWS सभी आ सकते हैं वहीं EWS के लिए 31 सीटें अलग से हैं  |



उधर RM में कुल 772 पोस्ट हैं जिसमें SC-146, ST-72, OBC-151, EWS-54 सीटें हैं | इस तरह से RO और RM मिलाकर 1072 भर्तियाँ BSF नें निकाली हैं |

अब यदि बात करें उम्र सीमा में छूट की तो न्यूनतम उम्र सभी वर्गों के लिए 18 साल है वहीं अधिकतम उम्र जनरल के लिए 25 साल, OBC-28 साल, SC/ST-30 साल है |

फॉर्म भरने की फीस की बात करें तो जनरल/EWS/OBC के लिए 100 रुपए वहीं SC/ST/महिलाएं (सभी वर्ग) के लिए कोई फीस नहीं है |

यदि आप इससे अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दी गई BSF की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर इस भर्ती का अधिसूचना पत्र पढ़ सकते हैं | वहीं फॉर्म कैसे भरना है इसकी प्रक्रिया जानने के लिए ट्वीट में दी गई वीडियो लिंक पर जा सकते हैं |



http://bsf.nic.in/doc/recruitment/r0106.pdf

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button