MP: भाजपा प्रभारी बोले- पार्टी के एक जेब में ब्राह्मण है, दूसरे में बनिया
भोपाल: मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव का एक बयान सुर्खियों में छा गया है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी की एक जेब में ब्राह्मण है, एक जेब में बनिया है।
प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव सोमवार को भोपाल में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान से सवाल किया गया कि बीजेपी कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी, एसटी, ओबीसी की पार्टी हो गई है ऐसा क्यों है। विकास की बात करते हैं लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं?
इस प्रश्न के जवाब में राव ने कहा कि मेरी (भाजपा के) एक जेब में ब्राह्मण है, एक जेब में बनिया है। उन्होंने कहा कि मेरे वोट बैंक में, मेरे कार्यकर्ताओं में, और मेरे नेताओं में ब्राह्मण रहा है तो ब्राह्मण पार्टी कहा गया। जब बनिया रहा तो बनिया पार्टी का हो गई। भाजपा सबके लिए होगी।
आगे उन्होंने कहा कि हाल ही के उपचुनाव में हमने जिस तरह से विजय प्राप्त की है यह भविष्य में कार्यकर्ताओं का मनोबल और हौसला बढ़ाएगी। कुछ सीटों पर भाजपा मजबूती के साथ नहीं थी लेकिन इस उपचुनाव में हमने वहां भी मजबूती के साथ ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।
राव ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि दो ध्रुवीय राजनीति के चलते अब अदला-बदली की राजनीति नहीं होगी। भाजपा लंबे समय तक सरकार में रहेगी। हम हर चुनौती को स्वीकार करेंगे और हर संकल्प को पूरा कर पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा को बहुमत से जताते रहेंगे।
आगामी रणनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है इसलिए हम कोई भी योजना प्रदेश कार्यालय में बैठकर नहीं बनाते, हम नीचे के स्तर से योजनाएं बनाकर उन्हें प्रदेश स्तर पर लाते हैं। हम हर बूथ पल 10% अधिक समर्थन की योजना बना रहे हैं जिससे भाजपा को लंबे समय के लिए मजबूती मिलेगी।