मंदिर से अगवा कर ब्राह्मण पुजारी की बेरहमी से हत्या, पत्थर बांधकर शव को नदी में फेंका
मुजफ्फरपुर- बीते दिनों मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक 50 वर्षीय ब्राह्मण पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुजारी के शव को छुपाने के लिए उनकी लाश को पत्थरों से बांधकर स्कूल के पीछे स्थित एक तलाब में फेंक दिया था।
पिछले तीन दशक से कर रहे हैं पूजा पाठ
आपको बता दे कि मृतक पुजारी अरविंद झा मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी गाँव में स्थित एक राम जानकी मंदिर में पिछले तीन दशकों से पूजा पाठ का काम कर रहे थे। लेकिन बीते दिनों सोमवार की शाम वह मंदिर से अचानक से लापता हो गए थे, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उनका शव एक तलाब से बरामद किया था।
अज्ञात आरोपियों द्वारा पुजारी अरविंद झा को इतनी निर्दयतापूर्ण तरीके से मारा गया था कि लोग देखकर दंग रह गए, आरोपियों द्वारा पुजारी के पेट को किसी धारदार हथियार की सहायता से फाड़ दिया गया था। जिसके चलते उनकी सभी आंते बाहर आ गई थी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में स्थित पुजारी जी के कमरे का दरवाजा शाम से ही खुला हुआ था, ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या करके उनके शव को छिपाने के इरादे से तलाब में फेंक दिया गया था।
हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस नाकाम
वहीं इस पूरे मामले में दो दिन बीते जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है, और एसएसपी जयंतकांत ने घटना की गुत्थी सुलझाने और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया है।