BJP सांसद तेजस्वी सूर्या उठाएंगे फेसबुक द्वारा हिंदुत्ववादी आवाज़ें सेंसर करने का मुद्दा, कपिल मिश्रा ने जताया आभार !
नई दिल्ली: फेसबुक द्वारा हिंदुत्ववादी आवाजों को दबाने का मुद्दा अब भाजपा सांसद उठाएंगे।
देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अब लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिंदुत्ववादी व राष्ट्रवादी आवाजें दबाने का मुद्दा उठाया है। सूर्या ने एक बयान में कहा कि “कई लोगों ने शिकायत की है कि फेसबुक कई राष्ट्रवादी, भारत समर्थक या हिंदुत्ववादी आवाज़ों को गलत तरीके से सेंसर कर रहा है।”
आगे सांसद ने बताया कि वो इस सेंसरशिप को बतौर संसद में सूचना तकनीकी में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के रूप उठाएंगे। उन्होंने कहा कि “आईटी पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के रूप में, मैं इसे उचित फोरम में संबंधित के साथ उठाऊंगा।” अंत में उन्होंने उपर्युक्त शिकायतों के लिए एक सार्वजनिक ईमेल सेवा की मुहिम भी शुरू करने की घोषणा की है।
Many have complained that Facebook is unfairly censoring many nationalist, pro-India or pro-Hindu voices
As member of Standing Committee on IT, I will take it up with concerned in appropriate forum.
Please send me your complaints, if any, on the issue to contact@tejasvisurya.in
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) August 16, 2020
युवा सांसद की इस मुहिम को दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा का भी समर्थन मिला। पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने इस मुद्दे को उठाने के लिए सूर्या का धन्यवाद करते हुए कहा कि “ऐसे हजारों उदाहरण हैं जहां facebook ने गलत तरीके से सेंसर किया, निलंबित किया गया, भारत समर्थक हिंदुओं की आवाज को रोका।”
आगे कपिल ने फेसबुक पर इस्लामिक प्रोपोगंडा चलाने की अनुमति देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बयान में जोड़ते हुए कहा कि “ठीक उसी समय में इस्लामी एजेंडा और हिंदुओं के खिलाफ नफरत चलाने के लिए खुलकर अनुमति दे रहा है।”
Thanks @Tejasvi_Surya for taking it up
There are thousands of examples where facebook have unfairly censored, suspended , stalled the reach of pro India, pro Hindu voices
at the same time allowing free run for the Islamist Agenda and Hate against Hindus https://t.co/ePkxR4TkZE
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 16, 2020
जानिए तेजस्वी सूर्या को:
भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या केवल 29 साल के हैं। LLB ग्रेजुएट हैं और पेशे से अब वकील भी हैं | कालेज के दिनों से साल 2016 तक बंगाल ABVP के सेक्रेटरी रहे बाद में भाजपा जन युवा मोर्चा (BJYM) की बंगाल इकाई के जनरल सेक्रेटरी बन गए | फिर उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में बेंगलूर साउथ से कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद को 3 लाख से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी और बन गए भाजपा के सबसे कम उम्र के सांसद।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’