एमपी पेंच

‘सवर्ण उपेक्षित हैं, यदि SC/ST/OBC आयोग है, तो सवर्ण आयोग क्यों नहीं’ : भैरो प्रसाद मिश्र

लोकसभा के शून्यकाल में चित्रकूट-बांदा से भाजपा सांसद की सवर्ण आयोग की मांग से गूंजी लोकसभा, कहा सरकार जल्द उठाए कदम

चित्रकूट : भारतीय जनता पार्टी से चित्रकूट के बाँदा से सांसद नें अपने ही सरकार से सवर्ण आयोग के लिए पूंछा सवाल | हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ऊंची जातियों के लिए सांसद नें आवाज बुलंद की है बल्कि पहले भी उठा चुके हैं |

सवर्णों अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं : भैरव प्रसाद मिश्र 

भैरव प्रसाद मिश्रा चित्रकूट-बांदा लोकसभा सीट से सांसद हैं जिन्होंने संसद में सामान्य वर्ग की मांग उठाते हुए अपनी ही भाजपा सरकार से सवर्ण आयोग बनाने की बात कही | निचले सदन यानी लोकसभा के शून्य काल में मुद्दा उठाते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि ” देश में एससी-एसटी व ओबीसी के लिए आयोग बना है तो सवर्णों के लिए भी सवर्ण आयोग का गठन होना चाहिए ” |


आगे उन्होंने कहा कि ” सामान्य वर्ग के लिए कोई आयोग न होने से उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता जिसकी वजह से समाज में इस वर्ग के लोग अपने को उपेक्षित महसूस करते हैं |

सांसद ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि ” ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द सवर्ण आयोग का गठन कर सामान्य वर्ग को एक फोरम उपलब्ध कराया जाए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ” |

भाजपा को सवर्णों की नाराजगी का अंदाजा 3 राज्यों की हार में हो चुका है :

इसी साल एट्रोसिटी में संशोधन से भाजपा से सवर्णों की नाराजगी बढ़ी है | जैसा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैंसले को संसद के द्वारा पलटने और इसके विरोध में सवर्ण समाज के एक तपके से पार्टी के कार्यकर्ता नाराजगी का अंदाजा लगा चुके हैं |


क्योंकि हाल ही में 3 राज्यों के सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा नोटा की वजह से जीतते जीतते हार गई और नोटा को ज्यादा वोट पड़ गए | जिसकी वजह से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जातिगत समीकरणों पर विरोधियों से जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है |

 

इससे सम्बंधित

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button