JNU नारे पर BJP मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले: हर उस घर में घुसकर मारेंगे जिस घर में अफ़ज़ल निकलेगा’
बर्धमान: भाजपा 2021 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर चुकी है। देशभर से पार्टी नेता बंगाल में घर घर सम्पर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पार्टी के संगठनात्मक कार्यों से अगले चार दिनों तक पश्चिम बंगाल के प्रवास पर हैं।
अपने प्रवास के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पार्टी के शहर मंडल कार्यकर्ता प्रबोधन सत्र में हिस्सा लिया जिसका शुभारंभ वंदे मातरम के गायन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर मिश्रा ने भारत माता व डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि “बंगाल में तानाशाही, भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को ममता बनर्जी सरकार की पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी से डरने-दबने की जरूरत नहीं है। सभी हिम्मत के साथ मैदान में डटे रहें। यहां अब आतंक के राज का अंत निकट है।”
भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि “पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में जिस तरह का उत्साह, जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं की आंखों में जुनून, संघर्ष नज़र आ रहा है उससे साफ है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।”
आगे उन्होंने वाम दलों सहित टुकड़े टुकड़े गैंग पर हमला बोला और कहा कि “पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव में वोट काटने और बांटने वाली कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों से भी सावधान रहना होगा। इनकी तुष्टिकरण की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटना है। जेएनयू में नारा लगाने वाले कहते थे तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा, हम कहते हैं हर उस घर में घुसकर मारेंगे जिस घर में अफ़ज़ल निकलेगा।”