BJP सरकार का साहसिक फ़ैसला, उत्तराखंड में ख़त्म किया प्रोमोशन में आरक्षण !
देहरादून (UK) : BJP सरकार नें साहसिक फैसले में प्रोमोशन आरक्षण ख़त्म करने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत वाली BJP सरकार नें बुधवार को SC / ST कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण हटाने का फैसला किया है।
सरकार के लगभग दो लाख जनरल और ओबीसी कर्मचारी एससी/एसटी कर्मचारियों को आरक्षण हटाने की मांग कर रहे थे। और कोरोना वायरस के डर के बावजूद 2 मार्च से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
Uttarakhand govt issues an order to remove the restrictions on the promotion of state govt employees without implementing reservation. Around two lakh govt employees, who were demanding to resume the process of promotion, have withdrawn their protest.
— ANI (@ANI) March 18, 2020
अब राज्य में मुख्य सचिव ने सभी सरकारी विभागों को पत्र जारी कर उन्हें सरकार के इस कदम की जानकारी दी। इसके साथ, राज्य सरकार ने राज्य में पदोन्नति पर प्रतिबंध भी हटा दिया है।