बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग पर भड़के CM नीतीश कुमार, बोले- सब फालतू है
पटना: बिहार के बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचोल की बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखने की मांग पर सीएम नितीश कुमार भड़क गए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी मुद्दे से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, “क्या बात करते हो नाम काहे बदलेगा, मेरा जन्म स्थान का नाम बख्तियारपुर है, उहरे का नाम बदलेगा। क्या बात करते हैं बख्तियारपुर के बारे में, बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब की बात करते हैं। ये सब फालतू बात है। कुछ नहीं होगा।”
बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचोल ने कहा था कि जैसे इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया, उसी तरह से बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर किया जाना चाहिए। हालाँकि नितीश कुमार ने सीधे जबाब देते हुए बीजेपी विधायक की मांग को ही फ़ालतू की बात बता दिया।
कौन था बख्तियार खिलजी –
बख्तियार खिलजी का पूरा नाम इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी था। वह मुगल शासक था। बख्तियार खिलजी ने ही नालंदा विश्वविद्यालय में आग लगवाई थी। इतिहासकार मानते हैं कि, नालन्दा विश्व विद्यालय में इतनी पुस्तकें थी की पूरे तीन महीने तक यहां के पुस्तकालय में आग धधकती रही।
इतना ही नहीं बख्तियार खिलजी पर अनेकों धर्माचार्य और बौद्ध भिक्षुओं की हत्या करवाने के आरोप हैं। कहा जाता है कि खिलजी ने 1199 में नालंदा विश्व विद्यालय में आग लगवाई थी। बख्तियार खिलजी भारत में शासन करने वाले क्रूरतम शासकों में से एक था।