बिहार: SC-ST टिप्पणी पर BJP ने कहा माफी मांगें तेजस्वी यादव नहीं तो समाज करेगा आंदोलन
पटना: बिहार में जातिगत जनगणना की मांग के बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा ने निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने एक बयान के लिए उनसे माफी मांगने को भी कहा है।
बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जातीय जनगणना पर बयानबाजी को लेकर प्रेस वार्ता किए।
इस वार्ता के दौरान गुरु प्रकाश ने कहा कि अहंकार में डूबे तेजस्वी यादव लगातार लगातार कह रहे है की इस देश में पशु पक्षी और एससी एसटी समाज की गणना होती आ रही है। उनके लिए देश के दलित और जनजाति समाज के लोग क्या पशु पक्षी के समान है ?
उन्होंने यह भी कहा कि इस ओछी टिप्पणी के लिए अविलंब स्पष्टीकरण और क्षमा मांगे तेजस्वी यादव।
इसके साथ ही गुरु प्रकाश ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी बयानबाजी को लेकर यदि तेजस्वी यादव जी दलित समाज से माफी नहीं मांगी तो पूरे बिहार में दलित समाज अपने अस्मिता के अपमान का विरोध करने के लिए आंदोलन करने से भी नहीं हिचकेगा।
गौरतलब है कि जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। वहीं, इस मुलाकात के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पशु – पक्षी वृक्ष की गिनती को लेकर बयानबाजी की थी।